सीकर। जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहया ने बताया कि आबकारी बंदोबस्त एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 में ई-निलामी के पश्चात राजस्व जिला सीकर में पड़त रही 12 रिटेल ऑफ कम्पोजिट मदिरा दुकानें नीमकाथाना वार्ड नम्बर 1,2,8,10,12,13,15,16, नगर परिषद सीकर वार्ड नम्बर 14 ओर 19, नगर परिषद वार्ड नम्बर 44 बस डिपों का दाहिना हिस्सा और बाकी हिस्सा वार्ड नम्बर 43, पलथाना, नगर परिषद सीकर वार्ड नम्बर 34,35,39,40, अजबपुरा, रूपगढ़, कुमास जागीर, गोवटी, कोटडी सिमारला,सिहोड़ी, जाजोद , ढाल्यावास , पटवारी का बास के अनुज्ञापत्र के लिए राज्य सरकार के द्वारा ई-निविदा आमंत्रित की गई है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकिया में भाग लेने के लिए बोली दस्तावेज अपलोड करने की प्रारम्भ व अंतिम तिथि 12 मई को प्रातः 10 बजे से 16 मई 2022 को सायं 6 बजे तक रखी गई है। ई-निविदा में भाग लेने के इच्छुक आवेदकों के द्वारा अंतिम तिथि को रात्रि 11.59 से पूर्व पंजीकरण शुल्क, आवेदन शुल्क व अमानत राशि चालान से ऑनलाईन, ऑनलाईन राजकोष में जमा हो जाना चाहिए। प्रत्येक दुकान के ऑनलाईन निविदा में भाग लेने के लिए निर्धारित वार्षिक गारंटी राशि की 2 प्रतिशत अमानत राशि के रूप में निविदा के साथ जमा करानी होगी। आवेदन शुल्क पूर्व जारी दिशा-निर्देश एवं शर्तों के अनुसार निर्धारित किया गया है। निविदादाता द्वारा गारण्टी राशि से अधिक व कम की निविदा प्रस्तुत की जा सकेगी। अनुमानित गारंटी राशि से अधिक गारंटी राशि प्राप्त होने पर तत्काल स्वीकृति जारी की जायेगी। अनुमानित गारंटी राशि से कम गारंटी राशि प्राप्त होने पर स्वीकृति के संबंध में निर्णायक समिति के द्वारा निर्णय लिया जायेगा। निविदा वेबसाईट www.sppp.rajasthan.gov.in व www.rajexcise.gov.in पर देखी व डाउनलोड की जा सकती है। निविदा में भाग लेने के लिए www.eproc.rajasthan.gov.in पर बोली संबंधित निर्धारित प्रकिया पूर्ण करते हुए वेबसाईट पर उपलब्ध इलेक्ट्रोनिक फॉरमेट के माध्यम से ही अभिलेख अपलोड़ कर संबंधित दुकान के लिए राशि प्रस्तावित की जा सके।
Home>>देश प्रदेश>>ई-निलामी के पश्चात 12 रिटेल ऑफ कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए बोली अपलोड करने की तिथि 16 मई को सायं 6 बजे तक आमंत्रित
देश प्रदेश