फतहनगर। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित ग्राहकों को आगामी तीन माह में तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाऐंगे। उज्जवला लाभार्थियों के लिंक्ड खातों में रिफिल की लागत राशि पूर्ण रूप से हस्तांतरित कर दी गई है। यदि लाभार्थी द्वारा अप्रेल माह में रीफिल नहीं ली जाती है तो वो अगली किश्त का हकदार नहीं होगा। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रीफिल बुक कर सकता है। यदि फोन नम्बर अपडेट नहीं हैं तो एजेंसी पर फोन नम्बर अपडेट करवा लें। बुकिंग आॅन लाइन करवाने के बाद सिलेण्डर प्राप्त करते समय मोबाइल में प्राप्त ओटीपी हाॅकर को बताना होगा।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी निःशुल्क सिलेंडर की रीफिलिंग राशि
फतहनगर - सनवाड