फतहनगर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसके अंदर विद्यालय के महिला अभिभावकों द्वारा बड़ चढ़ के भाग लिया प्रतियोगिता में मेंहदी,रंगोली, एक मिनट में गुब्बारा फुलाओ , पिरामिड बनाओ , प्रश्नोत्तरी, कुर्सी रेस, इत्यादि रखी गई। उक्त प्रत्योगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही महिला प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ज्योति सोनी एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर्स प्रीतिका कुंवर चौहान,सुमन सुखवाल द्वारा की गई। विद्यालय की PRo सुमन सेन द्वारा महिलाओ का स्वागत किया गया। इसके साथ ही मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत के संभागीय अध्यक्ष उदयपुर ललित सुखवाल द्वारा महिलाओ के अधिकार और समस्त क्षेत्र मे कार्य करने के बारे में अवगत करवाया।