सांसद जोशी के प्रयास से अब कोलकत्ता भी जायेगी फ्लाइट
फतहनगर। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा से अब कोलकत्ता के लिए भी उडान उपलब्ध है।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी के प्रयास से अब कोलकत्ता के लिए उडान उपलब्ध होगी। कोरोना काल में उड़ानें अनियमित हो गई थी। अब दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरू, कोलकत्ता के लिए विभिन्न उड़ान कंपनियो की अब उड़ान उपलब्ध है। कुछ स्थानो के लिए पूर्व की उड़ानों के साथ नई और उड़ाने प्रारम्भ हुई है।