उदयपुर, 12 अप्रैल। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा आयोजित जनहित याचिका दायर प्रतियोगिता 2023 में उदयपुर की बेटी चार्मी खमेसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उदयपुर को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए चार्मी को प्रोत्साहन स्वरूप सर्वोच्च न्यायालय के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के अधीन इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा एवं 10 हजार रुपए की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 4 में रहने वाली चार्मी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है और इनके पिता दिनकर खमेसरा खण्डीय लेखाधिकारी और माता श्रीमती कल्पना रांका सहायक लेखाधिकारी के पद पर सेवारत है।
उदयपुर