फतहनगर। उदयपुर की संजीवनी सीनियर सिटीजन सोसायटी ने चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 8वीं कक्षा तक के 200 बालक-बालिकाओं को शनिवार को स्वेटर का वितरण किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोसायटी के अध्यक्ष रमेशप्रकाश माहेश्वरी थे जबकि अध्यक्षता मावली ब्लाॅक प्रधानाचार्य वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी ने की। इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष किशनलाल मेहता,महासचिव अशोक कुमार साबला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजमल सोनी,उपाध्यक्ष अम्बालाल चपलोत, संयुक्त सचिव लक्ष्मीनारायण पालीवाल,पर्यटन सचिव भगवतीलाल मण्डोवरा,सदस्य राजेन्द्र कुमार दक,ईश्वरलाल हिंगड़ विशिष्ट अतिथि एवं रमेशचन्द्र सोमानी,श्रीमती पुष्पा सोमानी, डाॅ.शशिकांत नागौरी,भगवतीलाल जोशी,प्रधानाचार्य वाक्पीठ सचिव प्रदीप कुमार नेगी,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट,सेवानिवृत्त प्रोफेसर हस्तीमल कोठारी,महावीर अम्बेश महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ.ललित कुमावत बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चंगेड़ी मोहनलाल स्वर्णकार एवं स्टाफ द्वारा किया गया। स्कूली बालिकाओं द्वारा ईश वंदना,स्वागत नृत्य,देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। इसके बाद बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। पहली से आठवीं कक्षा तक के नन्हें बच्चों को 200 स्वेटर प्रदान किए गए। स्वेटर मिलने पर बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की। स्वेटर के साथ ही एमडीएस डायरेक्टर रमेशचन्द्र सोमानी की ओर से बच्चों को फल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता माधवलाल गाडरी एवं जगदीशसिंह राव द्वारा किया गया। आभार संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार ने व्यक्त किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>उदयपुर की संजीवनी सीनियर सिटीजन सोसायटी ने चंगेड़ी में स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण
फतहनगर - सनवाड