उदयपुर, 16 जून। उदयपुर जिले के कोटड़ा उपखण्ड के बेकरिया क्षेत्र के मालवा का चौरा में एनएच 27 पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।