Home>>उदयपुर>>उदयपुर के लाभार्थी उत्सव में पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, जिले के 51553 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली सौगात
उदयपुर

उदयपुर के लाभार्थी उत्सव में पहुंचे शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, जिले के 51553 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों मिली सौगात

उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत जिले के 51 हजार 553 लाभार्थियों को उनके खातों में एक साथ सब्सिडी ट्रांसफर करते हुए महंगाई से राहत की सौगात प्रदान की। जैसे ही मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों को सब्सिडी ट्रांसफर की तो मौजूद हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से राज्य सरकार का आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, जिला रसद अधिकारी नरेश बुनकर, समाजसेवी गोपालकृष्ण शर्मा, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, त्रिलोक पूर्बिया, पीयूष कच्छावा, दिनेश श्रीमाली, पार्षद अरूण टांक, विनोद जैन, नजमा मेवाफरोश, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा सहित बड़ी संख्या में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी और प्रबुद्धजन, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व शहरवासी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले मेंं इस योजना के तहत सोमवार तक 2 लाख 39 हजार 625 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!