Home>>उदयपुर>>उदयपुर जिले में बिपर जाॅय का असर बना हुआ,आज भी राहत कैंप रहेंगे स्थगित
उदयपुर

उदयपुर जिले में बिपर जाॅय का असर बना हुआ,आज भी राहत कैंप रहेंगे स्थगित

उदयपुर। बिपर जॉय का अभी भी जिलेभर में असर दिख रहा है। जिले में आज भी महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन शहरों के संग शिविर स्थगित रहेंगे। इस आशय के आदेश आज जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जारी किए हैं। खराब मौसम को देखते हुए कलक्टर ने उक्त आदेश जारी किए हैं। एडीएम ओपी बुनकर ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खराब मौसम को देखते हुए जर्जर भवनों के गिरने की संभावना के मद्देनजर क्षेत्र में नजर बनाए रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इधर राजसमन्द जिले की विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ के आमेट में एक दादा व दो पोतो का चंद्रभागा नदी के बहाव क्षेत्र में फंसने की खबर है। विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ सूचना मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं प्रशासन व हॉस्पिटल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!