जयपुर। युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन तथा जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना शनिवार को उदयपुर दौरे पर रहे। वे उदयपुर के एमबी मैदान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। प्रतियोगिता वल्लभनगर के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की स्मृति में आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता राज्यमंत्री चांदना ने दिवंगत विधायक शक्तावत को नमन करते हुए उनकी उपलब्धियों को अविस्मरणीय बताया।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें खेल भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंत्री चांदना ने मैदान में खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और स्वयं ने फुटबॉल को किक मारकर गोल करते हुए हर खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वहां मौजूद दर्शको का भी आभार जताया और कहा कि खिलाडियों को मोटिवेट करने वाले दर्शक एवं अन्य सभी लोग भी खेल प्रेमी है। इस दौरान खिलाड़ियों और युवाओं में अपूर्व उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने प्रतियोगिता के बारे मेंं विस्तार से जानकारी दी और मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं श्रेष्ठ आयोजन के लिए विश्वविद्यालय की टीम का आभार जताया। इस अवसर पर अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का अवलोकन किया।
—
Home>>देश प्रदेश>>उदयपुर में अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता राज्यमंत्री अशोक चांदना प्रतियोगिता के समापन समारोह में हुए शरीक
देश प्रदेश