उदयपुर. उदयपुर में बिपर जॉय का हल्का असर देखा गया है. जिले भर से हल्की हल्की बारिश की सूचनाएं आ रही हैं.
गोगुंदा और गिर्वा में सर्वाधिक 49-49 एमएम वर्षा दर्ज की गयी हैं.
कानोड़ में सबसे कम 7 एमएम वर्षा दर्ज हुई.
झाडोल में 40 एमएम, कोटडा में 35, बड़गांव में 27, सेमारी में 25 एमएम वर्षा हुई.
कुराबड़ में 19 एमएम, नया गांव में 18, खेरवाड़ा व ऋषभदेव में 17-17, भींडर और झल्लारा में 15-15 एमएम वर्षा की है सूचना.
लसाडिया में 14 एमएम, वल्लभनगर में 13, सलूंबर में 12 एमएम हुई है वर्षा.
जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष जुटा रहा है वर्षा की सूचना.