विस्तारको के जामवंती प्रयासो से होगा संगठन शक्ति जागरण :चौहान
प्रताप हेतु जिस तरह चेतक का महत्व था , वैसे ही विस्तारको हेतु उनका वाहन : चौहान
उदयपुर : भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश विस्तारक योजना के अंतर्गत उदयपुर संभाग की विभिन्न विधानसभाओं में कार्यरत विस्तारको को उदयपुर बलिचा स्थित भाजपा कार्यालय में देहात भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ,संभाग प्रशिक्षण एवं विस्तारक अभियान प्रभारी चंद्रशेखर जोशी,जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़ , दीपक शर्मा,मनोज मेघवाल की उपस्थिति में बाईक समर्पित की गई।
ईस अवसर पर विस्तारको को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा की विस्तारको के जामवंती प्रयासों से संगठन शक्ति का जागरण होगा और अजेय भाजपा के संकल्प की सिद्धी होगी ।
चौहान ने कहा की जिस तरह महाराणा प्रताप के लिए उनके अश्व चेतक का महत्व रहा वैसे ही विस्तारको के लिए उनके विजय लक्ष्य में वाहन का महत्व रहेगा।
संभाग विस्तारक अभियान प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ने विस्तारको को भाजपा विचारधारा को हर बूथ हर घर तक पहुंचाने का संकल्प दिलवाते हुए कहा की विस्तारक बूथ विजय रचना हेतु प्राण पन से जुट जाए।
पार्टी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने विस्तारको को उपरना ओढ़ा कर एवं मिठाई खिलाकर विधानसभाओं हेतु रवानगी दी।
ईस अवसर पर जिला कार्यालय मंत्री गणेश व्यास,जिला कोषाध्यक्ष शांति लाल जैन ,भेरू लाल वडेरा,लालू राम पटेल,अभिराज पांडेय ,मदन गुर्जर,शंकर किर समेत पार्टी पदाधिकारी एवं विस्तारक उपस्थित रहे ।