जयपुर, एक मार्च। वनों में लगने वाली आग को रोकने और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को उदयपुर के एसआईईआरटी संस्थान में किया गया।
कार्यशाला में वक्ताओं ने वन विभाग के रेंजर्स और स्टाफ को तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में कोर्स डायरेक्टर श्री आर.के जैन ने वनों में लगने वाली आग के दौरान उसे रोकने और आग पर काबू पाने की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से रेंजर्स को आग की रोकथाम करने के साथ-साथ अपने साथियों को बचाना है। उप वन संरक्षक बालाजी करी, डॉ. सतीश शर्मा और सिविल डिफेंस के डायरेक्टर ने भी संबोधन दिया।
तकनीकी सत्र के बाद सिविल डिफेंस की ओर से आग लगने के बाद घटनास्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने और आग को बुझाने संबंधी डेमो भी दिखाए गए।
Home>>उदयपुर>>उदयपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला; कार्यशाला में बताये वन की आग को रोकने के उपाय
उदयपुर