उदयपुर। जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान एवं पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रतिपक्ष नेता श्री गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भाजपा शहर एवं देहात में पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भारतीय जनता पार्टी के समस्त मंडलों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्तसिंह चौहान ने कहा कि मैं समस्त कार्यकर्ताओं का आभारी हूं कि हमने स्वर्गीय शेखावत के श्रेष्ठ जीवन से सद्प्रेरणा का लघु प्रयास किया।