उदयपुर । आज भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा ने उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उनसे संसदीय क्षेत्र उदयपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था में अधिक सुधार करने हेतु निवेदन किया साथ ही मंत्री से उदयपुर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में भारत सरकार की स्वास्थ्य संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें जोड़ने के लिए अनुरोध किया।
इस विशेष अवसर पर मेरे साथ चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सी पी जोशी एवं डूंगरपुर बांसवाड़ा के सांसद कनक मल कटारा उपस्थित रहे।