फतहनगर। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ सदस्यों की गत दिनों हुई आमसभा में उपस्थित समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से जगदीश राज श्रीमाली को सरंक्षक,नारायण गुर्जर व गौतम लाल आमेटा को सलाहकार,मांगी लाल प्रजापत को अध्यक्ष,हरिसिंह सोलंकी को महामंत्री और भंवर लाल बंजारा को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया। तदुपरांत राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने संघ कार्यसमिति का विस्तार किया जिसमें शराफत हुसैन(मेकेनिकल),राजेश कुमार यादव(यूटिलिटी) व नारायण लाल भील(किलन) को उपाध्यक्ष,भगवान सिंह शेखावत(एयर कंप्रेसर),कान सिंह राव(स्टेकर) व कालु सिंह भागरोत(माइंस) को संगठन मंत्री,भारत सिंह देवड़ा(इंस्ट्रूमेंट) को कार्यालय मंत्री,तखत सिंह देवड़ा(क्वालिटी कंट्रोल) को सूचना व प्रचार मंत्री,लच्छीराम जाट(पैकिंग प्लांट),शान्ति लाल जटिया(प्रोसेस-किलन) व खुशवंत पालीवाल(माइंस) को मंत्री,धनराज डांगी(पी.एंड ए.),हेमराज डांगी(पैकिंग प्लांट)व भीम सिंह राव(वर्टिकल रॉ मिल) को सह मंत्री और जगदीश मेघवाल(माइंस),किशन लाल डांगी(ओ.एल.बी.सी.),गणेश लाल गमेती(पी.एंड ए.),मोड़ सिंह सोलंकी(सीमेंट मिल),हीरा लाल गमेती(प्रोसेस),पवन कुमार खारोल(प्रोसेस-सीमेंट मिल),रवि कुमार रेगर(क्वालिटी कंट्रोल),दिलीप गमेती(मेकेनिकल शिफ्ट मेन्टेनेन्स),लोकेशपुरी गोस्वामी(यूटिलिटी),जगदीश गर्ग(पैकिंग प्लांट) व प्रताप सिंह देवड़ा(बोरी गौदाम) को कार्यसमिति सदस्य और केशु लाल सालवी व कैलाश लाल वीरवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया। बुधवार को संघ कार्यालय में सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में कार्यसमिति की प्रथम मीटिंग हुई जिसमें श्रीमाली को पदाधिकारियों ने साफा व उपरणा पहना कर स्वागत किया। फिर श्रीमाली ने नवनियुक्त समस्त पदाधिकारियों को उपरणा पहना कर शुभकामनाएं दी। मीटिंग में श्रीमाली ने कार्यसमिति पदाधिकारियों व सदस्यों को उद्योग,श्रमिकों,संगठन हित और क्षेत्र के विकास हेतु ईमानदारी व कुशलता से काम करने की शपथ दिलाई। श्रीमाली व पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। तदुपरांत श्रीमाली के नेतृत्व में कार्यसमिति की मैनेजमेंट के साथ परिचय मीटींग हुई जिसमें महाप्रबंधक(एच.आर.एंड आई आर.)शशिकांत कुमार व उपमहाप्रबंधक(एच्.आर.)आशीष शर्मा उपस्थित थे। मीटिंग में श्रीमाली ने कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का परिचय कराया व आपसी विचार विमर्श कर सभी ने उद्योग को अनुशासन व उत्पादकता के साथ चलाते हुए श्रमिकों के कल्याण एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>उदयपुर सीमेंट मजदूर संघःइंटक की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
फतहनगर - सनवाड