Home>>उदयपुर>>उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ ने किया श्रीमाली का सम्मान
उदयपुर

उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ ने किया श्रीमाली का सम्मान

डबोक(श्रीपतिनगर) राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली को राज्य सरकार द्वारा राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत करने के उपरांत उनकी कर्मस्थली उदयपुर सीमेंट वर्क्स प्रथम बार आगमन पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्लांट के हेड नवीन कुमार शर्मा थे एवं विशिष्ठ अतिथि कंपनी के अधिकारी डी.सी. झंवर,प्रदीप शर्मा,शशिकांत कुमार एवम नांदवेल पंचायत के पूर्व सरपंच शंकर लाल चौधरी थे। स्वागत कार्यक्रम में नवीन कुमार शर्मा ने श्रीमाली की फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवम संघ के अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा व उपाध्यक्ष इन्दर सिंह राव ने पगड़ी एवम कैलाश लाल वीरवाल व तख्त सिंह ने शॉल पहना कर और महामंत्री मांगीलाल प्रजापत सहित कार्यसमिति पदाधिकारियों व श्रमिकों ने उपरणा व मालाएं पहना कर स्वागत किया।श्रीमाली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड में मेरी नियुक्ति आप श्रमिकों के सहयोग से प्रदेश के मजदूर कर्मचारियों के लिए किए गए कार्यों की वजह से हुई जिसे मैं आपको समर्पित करता हूं और कहा कि वर्ष 2002 में तत्कालीन संघ के नेता ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते हुए उदयपुर सीमेंट को बंद करवा कर सैंकड़ों श्रमिकों को बेरोजगार बना दिया जिसे आप व हमने बड़ी मेहनत कर वर्ष 2012 में वापस चलाया जिससे उद्योग में सेवारत श्रमिकों एवम क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हुआ व उसके उपरांत प्रबंधन के सहयोग से श्रमिकों के बेहतर जीवन के लिए बेहतरीन 3 वेतन समझौते सम्पन्न किए और भविष्य में भी उद्योग में कार्यरत सभी श्रमिकों के लिए बेहतरीन समझौते करेंगे।श्रीमाली ने इस अवसर पर उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों से आव्हान किया कि उद्योग को अपना मंदिर मानते हुए और मशीनों को मूर्ति मानते हुए ईमानदारी एवम कुशलता से काम करना चाहिए।मुख्य अतिथि नवीन कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमाली के नेतृत्व में सभी श्रमिक बेहतरीन कार्य कर रहे है और श्रीमाली को महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने से अपने उद्योग एवम प्रदेश के श्रमिकों का जरूर भला होगा।कार्यक्रम का संचालन संघ महामंत्री मांगी लाल प्रजापत ने किया एवम धन्यवाद अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा ने दिया।इसके पूर्व धुनिमाता स्थित राणा पुंजा मूर्ति स्थल पर आदिवासी समाज द्वारा 5 किलो की फूलों की माला एवं उपरणा पहना कर स्वागत किया।यहां पर श्रीमाली ने कहा कि धुनिमाता पर्वत व राणा पुंजा मंगरी को वन पर्यटन विकास योजना में शामिल करवा कर पूर्ण विकसित करवाने के लिए प्रयासरत हुं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!