https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। उदयपुर से अहमदाबाद रेल संचालन पुनः शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीटरगेज लाइन को हटाने के बाद इस रास्ते पर ब्रोडगेज डाले जाने का काम चल रहा है। इस काम को काफी समय बीत चुका है। इस मार्ग पर रेलों का संचालन जल्द से जल्द होना चाहिए। मेवाड़ से बड़ी तादाद में लोगों का अहमदाबाद एवं मुम्बई जाना होता है। लोग रेल संचालन बंद रहने से बसों का सहारा ले रहे हैं। बसों में भी मनमाने किराए के कारण इनमें यात्रा भारी पड़ रही है। पटरी डाले जाने के बाद काम हालांकि अंतिम चरण में है लेकिन इंतजार लोगों को भारी लग़ रहा है।
इस मार्ग पर स्थित स्टेशन भी अपग्रेड हो चुके हैं। ब्रोडगेज बनने के बाद अहमदाबाद से हिम्मतनगर के बीच रेल संचालन हो रहा है। इस 85 किलोमीटर के रास्ते पर फिलहाल डेमो ट्रेन को चलाया जा रहा है। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन के शुरू होने पर उदयपुर के पर्यटन व्यवसाय को और अधिक बल मिलेगा। व्यवसाय की दृष्टि से अहमदाबाद एवं मुम्बई जाने वाले लोगों को भी इससे राहत मिलेगी। लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकृष्ठ करते हुए रेलों का संचालन जल्द प्रारंभ करवाने का आग्रह किया है।