उदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में मंगलवार सायं एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1434 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन बस्ती, गाजियाबाद, बरेली होते हुए सीतापुरा पहुंचेगी।
इन प्रवासियों को अलग-अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई।
इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, समाजसेवी दिनेश दवे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद मीणा ने ट्रेन रवानगी से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रवासियों से चर्चा भी की।