फतहनगर। मावली तहसील के ढूंढिया पंचायत क्षेत्र स्थित उदाखेड़ा में अनंत चतुर्दशी का सामूहिक उद्यापन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत भगवान के वेवाण के साथ में कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मंदिर चारभुजानाथ के मंदिर से प्रारंभ होकर डीजे की धुन पर विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ हवन के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय के पास पहुंचे जहां पर पंच कुंडीय यज्ञशाला में 65 व्रतधारियों ने जोड़े सहित यज्ञ हवन किया। भगवान की कथा सुनी। यज्ञ हवन करने वाले हिंगवाणिया के पंडित राहुल जोशी, सादड़ी के पं.जगदीश पुष्करणा, मधुसूदन पारीक,पंडित किशन पालीवाल ने विधि विधान से अनंत चतुर्दशी का उद्यापन करवाया।