फतहनगर । मावली तहसील के ढूंडीया पंचायत के उदाखेड़ा मे तुलसी विवाह में हथलेवा में आए 48 हजार नगद एवं 200 ग्राम चांदी के आभूषण ।
उदा खेड़ा गांव में तुलसी व्रत करने वाली महिलाओं द्वारा व्रत का उद्यापन एवं तुलसी विवाह का आयोजन किया गया जिसमें जो रस्म में एक परिवार में शादी होती हैं उसी प्रकार सारी रस्मों का विधिवत आयोजन करते हुए साउंड के साथ में भगवान और तुलसी जी की बिन्दादो गांव में साउंड की धुन पर नाचते गाते वक्त भगवान के जयकारे लगाते हुए पूरा गांव भक्तिमय हो गया । वही उसके बाद में भगवान की बारात सजाई और रीति रिवाज के साथ तोरण लगाया गया एवं विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ में भगवान की शादी कराई । तुलसी विवाह संपन्न हुआ । हथलेवा में लगभग ₹48000 नगद एवं 200 ग्राम चांदी के आभूषण आए । भगवान के हथलेवा में एक वक्त द्वारा एक गाय को भी दिया । इस दौरान आसपास के व्यक्ति भी कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित थे । गांव के व्यक्तियों द्वारा सामूहिक आयोजन किया गया । भगवान के मंदिर से बरात सजा कर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई बरात हनुमान मंदिर चौक में पहुंची जहां पर तुलसी विवाह संपन्न हुआ ।