https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। उदाखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। गणपति मातृका पूजन पूर्वक ब्राह्मण वरण एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया दूसरे दिन सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा सहित हनुमानजी का अभिषेक किया गया। उक्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्य बद्रीप्रसाद आमेटा,मधुसूदन पारीक,पं.कन्हैयालाल,बद्रीप्रसाद जोशी एवं टीनू महाराज के सानिध्य में चल रहा है।