फतहनगर। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने कोरोना महामारी को लेकर मावली उपखंड अधीनस्थ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा कर सुझाव साझा किए। उपखंड अधिकारी ने इन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे का कार्य अनवरत किया जाए तथा इस कार्य की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग भी की जावे। जहां कहीं पर भी सर्दी जुकाम खांसी बुखार के लक्षण वाले पाया जावे उन्हें पॉजिटिव मानते हुए कोरोना किट उपलब्ध कराया जावे। डबोक एवं मेड़ता में अधिक पॉजिटिव केस पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुए वहां के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लॉक डाउन की अच्छे से पालना हो इसके लिए इन अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस के बीट अधिकारियों से अनवरत संपर्क बनाए रखें। वीसी के दौरान विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए।