फतहनगर. उपखंड मुख्यालय मावली में शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ निदेशालय राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार आज उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर मे प्रातः काल अहिंसा मार्च – श्रीकांत व्यास एसडीएम मावली व जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली के द्वारा उपखंड कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अहिंसा मार्च में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, महेंद्र सिंह राणावत ब्लॉक अध्यक्ष खेमली, मांगीलाल मेघवाल सहसंयोजक शांति अहिंसा प्रकोष्ठ मावली,श्रीमती रंजीता मेघवाल पूर्व सरपंच सालेरा कला एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ मावली के समस्त पदाधिकारी व स्काउट्स ने भाग लिया ।शांति मार्च के पश्चात आयोजन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली के सभागार में सभी का पंजीकरण कार्य किया गया ।गांधी दर्शन प्रशिक्षण का शुभारंभ पुष्कर लाल डांगी प्रधान पंचायत समिति मावली के मुख्य आतिथ्य व श्रीकांत व्यास उपखंड अधिकारी उपखंड मजिस्ट्रेट मावली की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज शर्मा संयोजक शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ जिला प्रकोष्ठ उदयपुर सुधीर जोशी सहसंयोजक जिला प्रकोष्ठ , जितेंद्र सिंह चुंडावत विकास अधिकारी मावली , राजेंद्र गोखरू ब्लॉक अध्यक्ष मावली , महेंद्र सिंह राणावत ब्लॉक अध्यक्ष खेमली , मांगीलाल मेघवाल सहसंयोजक शांति व हिंसा प्रकोष्ठ मावली , प्रमोद कुमार सुथार सीबीईओ मावली, श्याम लाल आमेटा गांधीवादी विचारक, महेश त्रिपाठी गांधीवादी विचारक, श्रीमती रंजीता मेघवाल , शंकर गाडरी पूर्व सरपंच गादोली उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी प्रार्थना से हुई । गांधी दर्शन पर गांधीवादी विचारक श्याम लाल आमेटा, पंकज शर्मा, सुधीर जोशी, महेश त्रिपाठी द्वारा व्याख्यान दिए गए ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ मावली की ओर से मांगीलाल गुर्जर, महेश पालीवाल, योगेश पालीवाल, तरुण पालीवाल, महेंद्र सिंह राव , संजय रेगर श्रीमती उमा पारीक आदि के द्वारा मनमोहक भजन व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों का स्वागत हरि सिंह रावत अतिरिक्त विकास अधिकारी, योगेश कुमार जैन , केके शर्मा, अर्जुन सिंह चुंडावत , शाहिद अहमद , सुभाष यादव, सुरेश टांक व मांगीलाल गुर्जर के द्वारा किया गया। वक्ताओं ने उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को गांधी के जीवन दर्शन और पंच महाव्रत ओं के पालन करने पर जोर दिया ।कार्यक्रम का संयोजन स्काउट सचिव व सह नोडल अधिकारी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल द्वारा किया गया। पंजीयन ,अल्पाहार व भोजन व्यवस्था का दायित्व श्री प्रहलाद बडगूजर श्री बसंती लाल खटीक, श्री मांगीलाल डागी, श्री दिनेश व्यास ,श्री अतुल दवे श्री मुकेश समदानी व श्री कैलाश जोशी के जिम्मे रही। भोजन सत्र के पश्चात राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण को विराम दिया गया।