फतहनगर। उपखण्ड अधिकारी उपेन्द्र कुमार शर्मा का शुक्रवार को शिक्षकों ने पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया।
राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) के प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी का नव पदभार तथा कार्यभार ग्रहण करने पर मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में प्रतिनिधि मंडल द्वारा तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढेरा को प्रार्थना पत्र देकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उंखलिया की मंगरी के विद्यालय के लिए बाउंड्री और रास्ता चैड़ा करने के लिए आग्रह किया गया। इस दौरान माधवलाल गमेती,गुलाबचंद्र वर्मा, गौरीशंकर खटीक,रमेशचंद्र मेघवाल,फतेहलाल यादव,सुनीलचंद्र अट्टु,राहुल मौर्य, सुनील महावर,गोविंद लाल बैरवा, रतनसिंह,वेणीराम,सरोज बडगुर्जर, राजेश कुमार शर्मा,भेराराम सिणधरी,कुपाराम ढाका,उमेद खान आदि कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।