फतहनगर। हाल ही वल्लभनगर से स्थानान्तरित होकर आए उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष शनिवार को फतहनगर पहुंचे तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इंदिरा रसोई का अवलोकन किया एवं वहां पर पालिका के अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक के साथ भोजन का स्वाद चखा। यहां उपखण्ड अधिकारी ने गुणवत्तायुक्त एवं कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं पायी तथा भोजन की प्रशंसा की।