फतहनगर । वल्लभनगर तथाधरियावद उपचुनाव की मतगणना का दौर जारी है । अब तक प्राप्त रुझान के अनुसार दोनो ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव की तीन राउंड की काउंटिंग पूरी . 1644 वोट से कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे। प्रीति शक्तावत को 6052, उदय लाल डांगी को 4408, हिम्मत सिंह को 3176 और रणधीर सिंह भिंडर को 2651 वोट मिले।