नाथद्वारा । मेवाड़ उप प्रवर्तक श्री कोमल मुनि जी म सा ,श्री धिरजमुनि जी म सा , सेवाभावी श्री रमेश मुनि जी म सा का नाथद्धारा से विहार पावनधाम फतहनगर की ओर हुआ ।
गुरुदेव श्री अंबालाल जी म सा की पुण्यतिथि तक पावनधाम बिराजेगें गुरु भगवन्तं। आज सालोंर पहुंचने के भाव है । यह जानकारी नेमीचन्द धाकड़ ने दी । गुरुदेव के देवलोकगमन के बाद प्रथम विहार है ।