फतहनगर। परम पूज्य गुरुदेव उप प्रवर्तक श्री कोमल मुनि जी म. सा. आदि ठाणा एवं परम पूज्या महासतियाजी म. सा. श्री विजय प्रभा जी आदि ठाणा बुधवार को प्रातः 9 बजे साधना सदन में पधारेंगे एवं व्याख्यान (प्रवचन) प्रातः 09.30 बजे साधना सदन में होगा। यह जानकारी श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,फतहनगर के अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन ने दी।
इधर मंगलवार को कोमल मुनि एवं अन्य संत पावनधाम में विराजित रहे। पावनधाम में चहल पहल रही। पावनधाम आने वाले श्रद्धालु भक्तों ने संतों का दर्शन लाभ लिया। धर्म चर्चा भी चलती रही। धर्म चर्चा के दौरान पावनधाम संस्थान कोषाध्यक्ष पारसमल बापना,मंत्री बलवन्त हिंगड़,श्रीसंघ अध्यक्ष डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन,पूर्व पार्षद श्रीमती हेमलता जैन,बाबुलाल उनिया सहित अन्य की उपस्थिति रही।
फतहनगर - सनवाड