फतहनगर। जेवाणा ग्राम पंचायत में बाल मेवाड़ आदर्श शिक्षा प्रचार समिति जेवाणा द्वारा अप्रेल माह में आयोजित उड़ान आसमा की प्रतियोगिता के परिणाम जारी किए गए जिसके अनुसार अरुण वर्ग में राहुल सरगरा 86प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे तथा निखिल टेलर 84प्रतिशत एवं प्राची जाट 82प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। उदय वर्ग में सत्यनारायण गाडरी, संजना जीनगर,गुलाबी कुमारी जाट प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे।
क्षितिज वर्ग में आर्यन जीनगर,विष्णु कुमार शर्मा,पूरण शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद पालीवाल सचिव बाल मेवाड़ आदर्श शिक्षा प्रसार समिति जेवाणा ने की। मुख्य अतिथि सीताबाई जाट सरपंच ग्राम पंचायत जेवाणा रहे। साथ ही गांव के बद्रीलाल जाट,भूरालाल जाट, हजारीलाल जाट, हीरालाल जाट,प्रभुलाल जाट, मांगीलाल जाट, भगवत सिंह कितावत, वरदीचंद गाडरी, भेरु लाल जाट, श्यामलाल सरगरा, भेरूलाल सरगरा, रायसिंह राणावत, मोतीलाल सेन, मोतीलाल यादव, राजेंद्र कुमार टेलर, मुकेश कुमार टेलर, रामलाल जाट, सोहनलाल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ में सुरेश चंद्र श्रीमाली, विजय कुमार जीनगर, रोशन लाल धोबी, देवकृष्ण पालीवाल, वीना श्रीमाली, आशा लोहार, मंजू जाट, पुष्पा कुंवर देवड़ा इत्यादि ने सहयोग किया।
फतहनगर - सनवाड