फतहनगर। पटोलिया निवासी सुनील जोशी की पुत्री ऋषिका जोशी ने कैंसर पीड़ितों के लिए केश दान करके सेवा का अनूठा कार्य किया।
द प्रोगेसिव नेशन संस्था की कोफाउंडर पारुल भंडारी ने बताया कि ऋषिका ने पूर्व में हुए केश दान से प्रेरणा लेकर निश्चय किया कि वह भी हेयर डोनेशन कर कैंसर पीड़ितों की मदद करेगी। 14 वर्ष की उम्र में बालिका की यह सोच सराहनीय है। संस्था के फाउंडर अभिषेक भंडारी ने बताया कि संस्था अभी तक 6 जनों के हेयर डोनेशन करवा चुकी है। इस अवसर पर ज्योति जोशी,एम जी यूनिसेक्स के मनीष सेन,प्रिया सेन एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।