उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के पालनहार के रूप में हुए संघर्ष के बैनर का अवलोकन कर उदयपुर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी ने हस्ताक्षर किये। उसके पश्चात संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने एएसपी को श्री नीमच माताजी की तस्वीर भेंट कर होम में पधारने का निमंत्रण दिया। एएसपी प्रियंका ने संस्थान निदेशक पूर्बिया को कहा कि वे उनके इस पुनीत कार्य में साथ है। वे हमेशा अच्छे से सेवा करते रहे।