उदयपुर. लवीना विकास सेवा संस्थान के बीटी कॉटन के निराश्रित बालको के संघर्ष हेतु बने संस्थान बैनर पर एएसपी रंजीता शर्मा ने हस्ताक्षर कर संस्थान कार्यक्रमों की संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया से जानकारी ली। एएसपी शर्मा ने पूर्बिया को आश्वस्त किया कि वे संस्थान में निवासरत बालको की हरसंभव मदद करेगी।
