फतहनगर। एटीएम से राशि नहीं निकले तथा खाते से राशि कट जाने के मामले तो अमूमन सामने आते रहे हैं लेकिन यहां एसबीआई के एटीएम ने उपभौक्ता द्वारा डाली गई राशि में से कुछ राशि उगल दी तो कुछ राशि निगल ली। अपनी तरह का यह पहला मामला है। चंगेड़ी निवासी मोहनलाल मेघवाल ने एटीएम से दस हजार की राशि निकालने का प्रोसेस किया। प्रोसेस करते ही एटीएम ने राशि निकाली लेकिन महज तीन हजार की राशि उगल कर एटीएम थम गया। शेष सात हजार की राशि बाहर नहीं आई तथा खाते से दस हजार रूपए कम होने का मैसेज आ गया। उपभौक्ता काफी देर तक इंतजार करता रहा तथा बाद में आने वाले कई लोगों द्वारा की गई निकासी को भी देखता रहा। आखिर थक हार कर उपभौक्ता ने शाखा पहुंच कर अपनी वेदना दर्ज करवाई।