Home>>उदयपुर>>एडीएम प्रशासन ने किया कोटड़ा का दौरा, आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्मार्ट क्लास में होगा शिक्षण कार्य
उदयपुर

एडीएम प्रशासन ने किया कोटड़ा का दौरा, आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्मार्ट क्लास में होगा शिक्षण कार्य

उदयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने मंगलवार को कोटड़ा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां शिक्षकों की कमी की समस्या को देखते हुए स्मार्ट क्लास के माध्यम से कोटड़ा क्षेत्र के बच्चों का शिक्षण कार्य सम्पादित करवाने की बात कही। एडीएम ने कहा कि क्षेत्र में जनजाति छात्रावास एवं अन्य कार्यालय संस्थान जहां वि़द्यार्थियों के बैठने एवं लाइट आदि की उपयुक्त व्यवस्था है वहां प्रशासन के प्रयासों से अंग्रेजी, गणित व विज्ञान आदि विषयों का अध्ययन कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम बुनकर ने बेकरिया थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने कोटड़ा थाना व जुड़ा चौकी में शांति समिति की बैठक ली और आगामी दिनों में आ रहे विभिन्न उत्सव-त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई भी की और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। क्षेत्रवासियों ने विभिन्न स्थानों पर नहर बनवाने की मांग की इस पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना कर नरेगा के माध्यम से नहर बनवाने के निर्देश दिए। वहीं खा़द्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए सर्वे कार्य करने को भी निर्देशित किया। उन्होंने ़क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति जानी और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनजाति वर्ग को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक कुशाल चौरडिया, तहसीलदार मंगलाराम, विकास अधिकारी धनपत सिंह राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!