उदयपुर। एडीजे कुलदीप शर्मा ने प्रातः पांच बजे श्री नीमच माताजी शक्तिपीठ पहुंच श्री नीमच महाराणी का आशीर्वाद लिया। उसके पश्चात ब्रह्ममुहूर्त की आरती में उपस्थित हुए। श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीलाल गमेती ने एडीजे शर्मा को तिलक लगा मातारानी की चुनड़ी भेंट की। एडीजे शर्मा द्वारा मंदिर की व्यवस्थाओं को सराहा गया। देवस्थान विभाग के कर्मचारी नदारद होने से एडीजे शर्मा ने नाराजगी जताई,साथ ही मंदिर परिसर जीर्ण शीर्ण अवस्था मे होने एवं देवस्थान विभाग द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराने को लेकर कार्यवाही के निर्देश भी दिए। भविष्य के परम्परागत गादीदार प्रकाश गमेती ने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। निजी सहायक भरत कुमार पूर्बिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।