उदयपुर, 10 जून। महाराणा भूपाल अस्पताल में आने वाले मरीजों को राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए तीन एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया स्वास्थ्य संबंधी राज्य सरकार की योजनाओं के लिए नया आउटडोर, ट्रॉमा इमरजेंसी एवं एसएसबी आउटडोर में 56 इंच की एलइडी स्क्रीन रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ के सहयोग से लगाई गई। जिसमें राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी 34 योजनाओं जैसे चिरंजीवी योजना, 104, 108, जननी शिशु सुरक्षा योजना, दिव्यांग सर्टिफिकेट पोक्सो एक्ट, अच्छा मददगार एवं अन्य की जानकारी वीडियो रूप में लगातार दिखाई जाती है। बता दें महाराणा भोपाल अस्पताल एसएसबी अस्पताल का आउटडोर प्रतिदिन करीब 5 से 6000 होता है जिसमें मरीज खाली समय में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां वीडियो के माध्यम से प्राप्त कर सकता है डॉ सुमन यह भी बताया बाल चिकित्सालय में पहले से ही एलईडी स्क्रीन लगी है। जिस पर बच्चों से संबंधित जानकारियां आउटडोर समय में लगातार प्रसारित की जाती है, साथ ही बाल चिकित्सालय के सभी वार्ड में एलइडी स्क्रीन लगा रखी है, जिससे यहां आने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावकों का मनोरंजन के साथ ही उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी मिलती रहती है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>एमबी अस्पताल में लगी तीन एलइडी स्क्रीन, राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
फतहनगर - सनवाड