फतहनगर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा फतेहनगर की ओर से शनिवार रात को उदयपुर रोड स्थित होटल विनायक पैलेस में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैंकिंग के सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित परिचर्चा में बड़ी संख्या में बैंक के उपभोक्ताओं तथा निवेशकों ने भाग लिया। परिचर्चा के दौरान राजस्थान कोर के रीजनल हेड किशोर हिंगोरानी ने बैंक के निवेश,ऋण, अल्प बचत, जमा पूंजी तथा कई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बैंक के 27 साल के भरोसे की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक द्वारा बैंकिंग के साथ-साथ की जाने वाली सामाजिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। परिचर्चा के दौरान उपस्थित निवेशकों ने बैंक के साथ उनके संबंधों पर चर्चा करते हुए बैंक की साख पर विश्वास जताया। निवेशकों ने बताया कि बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी बखूबी निभा रहा है जिसके कारण आमजन के साथ रिश्ते प्रगाढ़ हो रहे हैं। निवेशकों ने बैंक की बैंकिंग सेवाओं को भी बेहतरीन बताया। परिचर्चा के दौरान बैंक के सफलतम 5 वर्ष पूरे हो जाने पर शाखा प्रबंधक राहुल सोनी ने व टीम लीडर नितेश शर्मा ने सभी व्यापारीगण का आभार जताया। इसी दौरान रीजनल हेड किशोर हिंगोरानी ने व्यापारीगण से सुझाव भी मांगे व उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस दौरान फतहनगर टीम से भूपेंद्र दमामी, विनोद आमेटा, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर आमेटा आदि सदस्य उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने उपभौक्ताओं तथा निवेशकों के साथ की परिचर्चा
फतहनगर - सनवाड