https://www.fatehnagarnews.com
चित्तौड़गढ़। रा.उ.मा.वि.ऐराल में प्रधानाचार्य अमृत लाल चंगेरिया की अध्यक्षता, मनोहर लाल जाट के मुख्य आतिथ्य, हरलाल, डाडमजी, रामेश्वर लाल सुथार के विशिष्ट आतिथ्य एंव देवेन्द्र पोखरना और राजेन्द्र कुमार निमावत की उपस्थिति में किरण एंव पार्टी के स्वागत गीत के साथ ही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
भैरु भील, ख्वाजा हुसैन, गोविन्द, अनिशा सुथार की एकल प्रस्तुतियाँ एंव जयश्री एंव पार्टी, प्रवीण एंव पार्टी, सलोनी एंव पार्टी, इन्द्रा एंव पार्टी, योगिता, प्रियंका, पुजा, अंकुश, किंजल, सोनू और वंशिका की प्रस्तुतियों को उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से सहारा
कक्षा 6 से 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी – पायल कँवर, बिटू कँवर, जयश्री कुमावत, ऊषा नाथ, आँचल जाट, पुष्पा बलाई, चन्दा धाकड एंव इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त कत्र्ता विद्यार्थी सोनू कँवर, निलेश शर्मा, अनिशा सुथार, चाँदी गायरी, अन्नू भील, निकिता रावल, गोपाल बैरवा, आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत मनोहर लाल जाट, मनोहर वैष्णव, डाडमजी एंव पार्टी, रमेश सुथार, रतन (टेण्ट वालें) हरलाल आदि भामाशाहांे का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का सराहनीय संचालन शंभूलाल छापरवाल नें किया एंव सुरेन्द्रसिंह चारण नें सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।