उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के सर्वश्रेष्ठ संचालन को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी,गोगुन्दा हनुमान सिंह राठौड़ की पहल से गोगुन्दा के राहुल पालीवाल व पंकज पालीवाल,पटवारी ने बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु एक माह की राशन सामग्री की व्यवस्था की है।मौके पर उपस्थित दिलीप चौधरी,पटवारी द्वारा समस्त राशन सामग्री लोडिंग टेम्पो से गोगुन्दा से लवीना संस्थान ओंगना हेतु रवाना करवाई गई।विशेष रूप से एसडीएम, गोगुन्दा ने बालको के प्रति सवेंदनशील होकर होली पर्व को ध्यान में रखते हुए पिचकारी,गुलाल व मिठाई की व्यवस्था भी की है।एसडीएम राठौड़ ने लवीना संस्थान के बच्चों को अपना मान स्वयं तीन घण्टे कृषि मंडी में उपस्थित रहे एवम गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बालको हेतु चयन की। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।