उदयपुर. लवीना विकास सेवा संस्थान के बीसवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी मणी लाल तीरगर एवम प्रधान राधा देवी द्वारा श्री नीमच माताजी के तसवीर पर दीप प्रज्वलित कर प्रगति चार्ट का विमोचन कर किया गया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।होम के बालको ने उपखण्ड अधिकारी जी को पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बता सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।उपखण्ड अधिकारी द्वारा होम के कार्यालय कक्ष,आवास कक्ष, पुस्तकालय एवम कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया एवम कहा कि वे इन बालको की हरसंभव मदद करेंगे।कार्यक्रम में ओंगना थानाधिकारी जीवतराम मीणा ने भी शिरकत की। सी एस सी ओंगना से चिकित्साधिकारी नितेश कुमार मीणा ने बालको को स्वास्थ्य सम्बंधित टिप्स दिए एवम संस्थान के बैनरतले हस्ताक्षर किए। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने आभार प्रकट किया।
उदयपुर