Home>>उदयपुर>>एसडीएम, झाड़ोल ने बाल अधिकार सप्ताह के समापन पर बेनर तले किये हस्ताक्षर एवम बीटी कॉटन के निराश्रित बालको ने लगाई बाल मेले में स्टाल
उदयपुर

एसडीएम, झाड़ोल ने बाल अधिकार सप्ताह के समापन पर बेनर तले किये हस्ताक्षर एवम बीटी कॉटन के निराश्रित बालको ने लगाई बाल मेले में स्टाल

उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओंगना में बाल अधिकार सप्ताह के समापन पर बैनर तले हस्ताक्षर उपखण्ड अधिकारी, झाड़ोल श्री कपिल कोठारी ने किये।उसके बाद संस्थान परिसर में बीटी कॉटन के निराश्रित बालको द्वारा लगे बाल मेला का शुभारंभ सी एस सी ओंगना के चिकित्साधिकारी डॉ देव डामोर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।उसके पश्चात चिकित्साधिकारी डॉ देव द्वारा बालमेला में लगी स्टाल से जलेबी खरीद कर खाई।बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट सदस्य जिग्नेश दवे एवम सुरेशचंद शर्मा एवम एएसपी स्वाति शर्मा द्वारा भी बालमेला की स्टाल को व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात कर सराहा गया।पुलिस थाना ओंगना से जब्बरसिह भी बालको की कुर्सी रेस व जलेबी रेस प्रतियोगिता से रूबरू हुए।कुर्सी रेस में लोकेश वडेरा प्रथम, रमेश दिव्तीय व राकेश तृतीय स्थान पर रहे।जलेबी रेस में कालू कटारा प्रथम,कमलेश वडेरा दिव्तीय व गुलाब तृतीय स्थान पर रहे।चिकित्साधिकारी देव द्वारा विजेता बालको को उनकी तरफ से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।डॉ देव डामोर ने होम के आवास कक्ष,रसोई घर, शौचालय, स्नानागार, कम्प्यूटर कक्ष व मेडिकल कक्ष का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!