https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। उ.मा.वि.चंगेड़ी में एसपीसी योजना के तहत फतहनगर थाने के कांस्टेबल इन्द्रजीतसिंह द्वारा इन्डोर गतिविधि में वृद्धजनों का सम्मान विषयक वार्ता देते हुए बच्चों से अनुरोध किया गया कि वे सभी वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों से अपना भविष्य तय करें। परिवार में वृद्धजनों का सहयोग एवं सम्मान करते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। वार्ता के बाद फील्ड गतिविधि के तहत परेड़ का आयोजन किया गया। घोष वादन के साथ परेड़ का कांस्टेबल द्वारा निरीक्षण कर बच्चों को सुधार के लिए सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार,प्रभारी संजय यादव,बद्रीलाल जाट,कन्हैयालाल मेनारिया,शंकरलाल चावड़ा,भगवती लाल चपलोत,जगदीशसिंह राव समेत स्कूल स्टाफ मौजूद था।