Home>>देश प्रदेश>>एसीबी ने वर्ष 2019 से 2021 तक 1015 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार -संसदीय कार्य मंत्री
देश प्रदेश

एसीबी ने वर्ष 2019 से 2021 तक 1015 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार -संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 14 फरवरी। संसदीय कार्य मंत्री श्री शान्ति धारीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2019 से 2021 के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कुल 1015 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 998 के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। जिनमें से 811 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी भी जा चुकी है

संसदीय कार्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह विभाग की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 59 मामलों में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई है एवं 128 मामले अभी विचाराधीन हैं। वहीं शेष 17 मामलों में फिलहाल अनुसंधान जारी है।

इससे पहले विधायक श्री अविनाश के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने अवगत कराया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा वर्ष 2019 से 2021 तक विधानसभा क्षेत्र जैतारण में रिश्वत लेते हुए 3 कार्मिकों-श्री दिलीप कुमार धाकड़ तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता कार्यालय जोधपुर डिस्कॉम, बर जिला-पाली, श्री महेन्द्र कुमार मीणा अधिशसी अभियंता जोधपुर डिस्कॉम जैतारण जिला-पाली तथा श्री मुकेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अमरपुरा तहसील जैतारण के खिलाफ ट्रेप संबंधी अभियोग दर्ज किए गए। इनमें से श्री दिलीप धाकड़ तथा श्री महेन्द्र मीणा के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है तथा श्री मुकेश कुमार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!