उदयपुर । जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीयफ पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली द्वारा ओजोन परत संरक्षण पर में सम्मान समारोह उपवन संरक्षक उत्तर उदयपुर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार ओजोन परत संरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक वन लेखाधिकारी महावीर पटवारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके तिवारी उपवन संरक्षक एवं सचिव जिला पर्यावरण समिति ने की ।
इस अवसर पर भीलवाड़ा से अक्षिता वैष्णव ,दिव्या वैष्णव चित्तौड़गढ़ से उज्जवल दाधीच लाजवंती खटवानी, डूंगरपुर से विन्कल डामोर, कानोड़ से प्रियंका जारोली, उदयपुर से खुशराज सोलंकी, याश्री मेहता , ख्याति जोशी,ईशानी जैन,सोनल इसरानी,हर्षिता दाधीच,ध्रुव जैन,समायरा अहमद,भोली मिश्रा,मेघना गुरसहानी,हिया माहेश्वरी,देवज्ञ जैन,अमन जोशी, आस्था शर्मा,युवराज सिंह,हेम्बर पाण्डेय,करिना नरसिंहगाव, लक्ष्मी डांगी,कार्तिक चतुर्वेदी,मानवी वैष्णव,चारवी जैन ,लक्ष्यराज वैष्णव,दिशा व्यास, डिंपल माथुरशिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया ।
इस अवसर उपवन संरक्षक द्वारा स्वच्छ , हरित एवं सर्वोच्च भारत स्वच्छ निर्माण का संकल्प दिलाया गया।