
फतहनगर। आलोक दीप स्कूल मावली में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ, अंबेडकर सेवा समिति सहित कई संगठनों की सोमवार को बैठक हुई जिसमें आंबेडकर सेवा समिति के संयोजक डॉ. खेमराज कड़ेला के मार्गदर्शन में समिति के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश वसीटा, महामंत्री पद पर एडवोकेट खुबीलाल बढ़ारिया व कोषाध्यक्ष पद पर भैरूलाल मेघवाल को निर्विरोध चुना गया। आंबेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कडेला ने कहा कि उपखंड पर बाबा साहब की स्टेच्यू व पुस्तकालय खोलने को लेकर प्रयास किए जाएंगे। सभी ने विचार-विमर्श कर कई प्रस्ताव रखे। अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र खटीक, बाबूलाल सालवी, जगदीश सालवी, भू-वैज्ञानिक कपिल वसीटा, नंदलाल खटीक, पवन खटीक, हरिकिशन वर्मा, चंद्रेश वसीटा, शाखा प्रबंधक अभिषेक वसीटा, सुमन वर्मा, भैरूलाल मेघवाल, क्रिश मेघवाल आदि मौजूद थे।