उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान प्रदेश जोन-1-ए के अध्यक्ष के.के.शर्मा के निर्देशानुसार शहर जिलाध्यक्ष हिम्म्तलाल नागदा की अनुशंषा पर ओमप्रकाश जोशी को विप्र फाउण्डेशन-उदयपुर शहर-सचिव नियुक्त किया है।
इस अवसर पर के.के.शर्मा ने ओमप्रकाश जोशी को नियुक्ति देते हुए कहां कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुती प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।