फतहनगर। सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया तथा बादल घिर आए। अंधेरा घिरने से पहले बादलों ने तेज बौघरों के साथ बारिश शुरू कर दी। बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। हालांकि ओलावृष्टि कुछ देर तक ही हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। चंगेड़ी में भी पानी गिरा। इंटाली में तेज हवा के साथ हुई बरसात से एक बार ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर बहुत से किसानों के खेतों में गेहूं की फसल को निकाल कर जो पशुओं के लिए जो भूसा बचा होता है वह अभी तक खेतों में ही पड़ा है जिससे नुकसान होने की आशंका है। तेज हवा से कहीं जगह पेड़ गिरे लेकिन कहीं से भी नुकसान की जानकारी नहीं है। ईंटाली में बारिश का दौर आधे घंटे तक चला।