फतहनगर। अत्यधिक आवागमन को देखते हुए भाजपा सरकार के कार्यकाल में थाने के समीप रेल समपार फाटक के यहां स्वीकृत ओवरब्रिज का काम इन दिनों प्रगति पर है,लेकिन अभी भी नगरवासियों को इंतजार करना पड़ेगा।
ओवरब्रिज के लिए रेल समपार फाटक के दोनों ओर कई दिनों तक काम चला तथा इस दौरान हाइवे पर आवागमन की पास ही वैकल्पिक व्यवस्था थी। रेलवे लाइन के काफी नजदीक जाने के बाद पास ही से गुजारे गए वैकल्पिक मार्ग को बंद कर आवागमन नगर के बीच बाजार से होकर शुरू किया गया। बाजार से आवागमन दीपावली के दो दिन पहले से ही शुरू कर दिया गया था जो कि अब तक बदस्तूर जारी है। इस बीच ब्रिज के निर्माण का काफी काम भी हो चुका है तथा जल्द ही रेलवे लाइन के ठीक उपर स्लैब डाले जाकर ब्रिज के काम को आगे बढ़ाया जाना है लेकिन लगता है इसमें अभी नगरवासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। नगर के बीच से हाइवे का आवागमन होने से दिन भर वाहनों की रेलमपेल बनी रहती है तथा अनेक बार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
भारी वाहनों के लिए दिक्कतः नगर के बाजार में डिवाइडर होने से सड़क इतनी संकड़ी है कि एक लेन में एक वाहन से दूसरा वाहन ओवरटेक नहीं कर सकता। यदि बाजार में एक वाहन भी लेन में रूक गया तो पीछे वाहनों की कतारें लग जाती है। इतना ही नहीं राणावतों की सादड़ी अण्डरब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ट्रावेल्स की बसें भी इस अण्डरब्रिज से नहीं निकल पाती जिससे मुंबई,अहमदाबाद को जाने वाली बसें वाया आकोला होकर फतहनगर में आ रही है। यहां के प्रताप चैराहा के समीप बने अण्डरपास से केवल छोटे वाहन ही गुजर पाते हैं। ऐसे में कई लोग आवागमन के नाम पर परेशान हैं। दिन भर बाजार में आवागमन होने से दुकानों में भी शाम तक मिट्टी की परत जम जाती है। एलर्जी वाले लोगों को इससे खासी परेशानी हो रही है।