उदयपुर। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र रतनू जल शक्ति अभियान की प्रभावी क्रियान्विति के सन्दर्भ में 15 से 17 जुलाई तक उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केच द रेन अभियान के मध्यनजर वर्षा जल संरक्षण गतिविधियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। जिला कलक्टर ने वाटरशेड अधीक्षण अभियंता को संयुक्त सचिव राजेंद्र रतनू की यात्रा में समन्वय हेतु निर्देशित किया है।